insamachar

आज की ताजा खबर

US President Trump said he will arrange face-to-face talks between the presidents of Russia and Ukraine to help end the Ukraine war
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- वह यूक्रेन युद्ध समाप्त करने में मदद के लिए रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच आमने-सामने की वार्ता का प्रबंध करेंगे

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वे यूक्रेन युद्ध समाप्‍त करने में मदद के लिए रूस और यूक्रेन के राष्‍ट्रपति के बीच आमने-सामने की बातचीत का प्रबंध करेंगे। अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर डॉनल्‍ड ट्रंप ने कहा कि कल रात व्‍हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की और अन्‍य यूरोपीय नेताओं की मेज़बानी के बाद उन्‍होंने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन से बातचीत की। डॉनल्‍ड ट्रंप ने कहा कि उन्‍होंने राष्‍ट्रपति पुतिन और राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की के बीच बैठक की तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्‍थान का निर्धारण बाद में किया जाएगा। डॉनल्‍ड ट्रंप ने कहा कि प‍ुतिन-जेलेंस्‍की वार्ता के बाद त्रिपक्षीय बैठक में वे भी शामिल होंगे।

यूरोपीय नेताओं ने व्‍हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की के साथ उनकी मेज़बानी के लिए अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप की सराहना की है। इन नेताओं ने इस प्रयास को यूक्रेन युद्ध समाप्‍त करने की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम बताया। बैठक के दौरान राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सुरक्षा गारंटी की यूक्रेन की मांग पर राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की को “मजबूत सुरक्षा” का भरोसा दिलाया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर ने कहा कि यह बैठक यूरोपीय सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम कही जा सकती है। नैटो प्रमुख मार्क रूट ने सुरक्षा गारंटी के लिए राष्‍ट्रपति ट्रंप के समर्थन को बैठक की एक बड़ी सफलता बताया और उन्‍हें गतिरोध समाप्‍त करने और राष्‍ट्रपति पुतिन को बातचीत की टेबल तक लाने का श्रेय दिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *