अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र के कई निकायों और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सहित 60 से अधिक वैश्विक संगठनों से अपना नाम वापस लिया
अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र निकायों और भारत-फ्रांस के नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सहित 60 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से अपनी सदस्यता वापस ले ली है। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कल अमरीका के हितों के विपरीत अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, सम्मेलनों और संधियों से अमरीका की सदस्यता वापस लेना शीर्षक वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि 66 संयुक्त राष्ट्र और गैर-संयुक्त राष्ट्र संगठनों का सदस्य बने रहना, उनमें भाग लेना या किसी भी तरह से उन्हें समर्थन देना अमरीका के हितों के खिलाफ है।





