insamachar

आज की ताजा खबर

Antony Blinken
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत को युद्धक प्रणाली और संबंधित उपकरणों की संभावित बिक्री की स्वीकृति दी

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बहुउद्देशीय एमएच-60 आर सीहॉक हेलिकॉप्टरों के लिए 5 करोड़ 28 लाख डालर की अनुमानित लागत से भारत को पनडुब्बी रोधी सोनोबोयस युद्धक प्रणाली और संबंधित उपकरणों की भारत को संभावित बिक्री की स्वीकृति दे दी है। रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने अपेक्षित प्रमाणपत्र जारी कर कल अमरीकी कांग्रेस को इस संभावित बिक्री के बारे में अधिसूचित किया।

बाइडेन प्रशासन की अधिसूचना में कहा गया है कि यह सौदा अमेरिका के प्रमुख रक्षा भागीदार भारत के साथ द्विपक्षीय सामरिक संबंधों को सुदृढ करने और सुरक्षा को बेहतर करने में मदद करने की अमरीका की विदेश नीति और राष्‍ट्रीय सुरक्षा उद्देश्‍यों के अनुरूप है। अधिसूचना में कहा गया है कि भारत प्रशांत क्षेत्र और दक्षिण एशिया क्षेत्र में राजनीतिक स्थि‍रता, शांति और आर्थिक प्रगति के क्षेत्र में एक महत्‍वपूर्ण देश है।

इस प्रस्‍तावित बिक्री से भारत-अमेरिका के सामरिक और रक्षा संबंध मजबूत होंगे और एमएच-60आर हेलीकॉप्‍टरों के माध्‍यम से पनडुब्‍बी रोधी युद्धक अभियान चलाने में भारत की क्षमता और बेहतर होगी। भारतीय नौसेना ने इस वर्ष मार्च में एमएच-60आर हेलीकॉप्‍टरों को अपने बेडे में शामिल किया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *