insamachar

आज की ताजा खबर

Uttar Pradesh CM Yogi inaugurated the Kakori Train Action Centenary Festival in Lucknow today
भारत

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी ने आज लखनऊ में काकोरी ट्रेन एक्‍शन शताब्दी उत्‍सव का उद्घाटन किया

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज लखनऊ में काकोरी ट्रेन एक्‍शन शताब्दी उत्‍सव का उद्घाटन किया। यह उत्‍सव पूरे वर्ष मनाया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य स्‍वतंत्रता सेनानियों के शौर्य और काकोरी की वीर गाथा के माध्यम से वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा।

काकोरी ट्रेन एक्‍शन शताब्दी महोत्सव के हिस्से के रूप में योगी सरकार भारतीय रेल के सहयोग से काकोरी शौर्य गाथा एक्सप्रेस का परिचालन करेगी। यह विशेष ट्रेन इस घटना को लेकर लोगों को जानकारी देने के लिए राज्‍य में दो महीनों के लिए चलेगी। इस शताब्‍दी वर्ष में एक विशेष डाक के साथ मोटर साइकिल रैली, शहीदों के परिजनों के सम्मान में छह दिवसीय स्‍मारक मेला, राष्‍ट्रीय स्वाधीनता संग्राम के रिकॉर्ड की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *