insamachar

आज की ताजा खबर

Visit to Brunei and Singapore will further strengthen India's partnership with both countries and the larger ASEAN region - PM Modi
भारत मुख्य समाचार

ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा से दोनों देशों तथा बड़े आसियान क्षेत्र में भारत की साझेदारी और मजबूत होगी: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है कि ब्रुनेई और सिंगापुर की उनकी यात्रा से दोनों देशों के साथ तथा बड़े आसियान क्षेत्र में भारत की साझेदारी और मजबूत होगी। दोनों देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले अपने वक्‍तव्‍य में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की एक्‍ट इस्‍ट नीति और हिन्‍द प्रशांत दृष्टिकोण के मामले में दोनों देश महत्‍वपूर्ण साझेदार हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज वे ब्रुनेई दारे सलाम की अपनी सबसे पहली द्विपक्षीय यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इस समय जब भारत और ब्रुनेई अपने राजनयिक संबंधों के 40 वर्ष पूरे होने का उत्‍सव मना रहे हैं तो वे सुल्‍तान हसनअल बोलकिया और शाही परिवार के अन्‍य सम्‍मानित सदस्‍यों के साथ बातचीत करना चाहते हैं ताकि दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाईयों तक ले जाया जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे ब्रुनेई से कल सिंगापुर जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि वे वहां राष्‍ट्रपति थरमन षणमुगरत्‍नम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, वरिष्‍ठ मंत्री ली सिएन लूंग और वरिष्‍ठ नेता गोह चोक तोंग के साथ मुलाकात और बातचीत करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर में व्‍यापारिक समुदाय के दिग्‍गजों से भी मिलेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि वे सिंगापुर के साथ रणनीतिक साझेदारी और आगे बढ़ाने के संबंध में चर्चा करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि विशेष रूप से उन्‍नत श्रेणी के विनिर्माण, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नये और उभरते क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर बातचीत करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *