लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 88 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 88 संसदीय सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया है। इनमें केरल की सभी बीस, कर्नाटक की 14, राजस्थान की शेष 13, उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र की आठ-आठ, मध्य प्रदेश की छह, असम तथा बिहार की पांच-पांच, पश्चिम बंगाल तथा छत्तीसगढ की तीन-तीन और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर शामिल है। मणिपुर तथा त्रिपुरा की शेष एक-एक सीट पर भी आज वोट डाले गए।
मध्य प्रदेश की बैतूल संसदीय सीट पर बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार के निधन के कारण दूसरे चरण में होने वाला मतदान अब तीसरे चरण में होगा। एक हजार 202 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है।
आज जिन प्रमुख उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में बंद हुई, उनमें केरल के वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तथा कांग्रेस नेता शशि थरूर, बेंगलुरू दक्षिण से भाजपा के तेजस्वी सूर्या और मथुरा से भाजपा की हेमा मालिनी शामिल है। अन्य प्रमुख उम्मीदवार हैं- मेरठ से भाजपा के अरुण गोविल, मांड्या से कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और पूर्णिया से पप्पू यादव।
- त्रिपुरा और मणिपुर में 77 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया।
- छत्तीसगढ में 72 प्रतिशत से अधिक,
- पश्चिम बंगाल में लगभग 72 प्रतिशत,
- असम में 70 प्रतिशत से अधिक,
- जम्मू-कश्मीर में 71 प्रतिशत से अधिक,
- केरल में 70 प्रतिशत से अधिक,
- कर्नाटक में लगभग 65 प्रतिशत,
- राजस्थान में 62 प्रतिशत से अधिक,
- मध्य प्रदेश में लगभग 58 प्रतिशत से अधिक,
- बिहार और महाराष्ट्र में 54 प्रतिशत से अधिक तथा
- उत्तर प्रदेश में 53 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 8 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। पश्चिमी यूपी और ब्रज क्षेत्र में फैली इन आठ सीटों के सभी मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। खासतौर पर अमरोहा में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित दिखे। दिव्यांग वोटर और महिलाओं की भी लंबी कतारें मतदान केन्द्रों पर नजर आईं। आज का मतदान वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, फिल्म स्टार हेमा मालिनी और अरुण गोविल, पूर्व बसपा सांसद और कांग्रेस-सपा गठबंधन के उम्मीदवार दानिश अली और वरिष्ठ रालोद नेता राजकुमार सांगवान सहित कई राजनीतिक दिग्गजों के भाग्य का फैसला करेगा।
मध्यप्रदेश में लोकसभा की छह सीटों पर मतदान हुआ। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। होशंगाबाद सहित कुछ क्षेत्रों में मतदाताओं ने बढ़ चढकर वोट डाले। दूसरे चरण में करीब ढाई सौ वोटिंग यूनिट्स को बदलना पड़ा। इनमें 65 बैलेट यूनिट, 82 सेंट्रल यूनिट और एक सौ दस वीवीपेट शामिल हैं। 28 सौ से ज्यादा संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। वहीं साढ़े 8 हजार से ज्यादा बूथों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों से नज़र रखी गई। दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री डा० वीरेंद्र कुमार, खजुराहो से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी० डी० शर्मा, सतना से मौजूदा सांसद गणेश सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्रा और होशंगाबाद से संजय शर्मा शामिल हैं।
छत्तीसगढ में तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनंदगांव में आज मतदान हुआ। आज राज्य के जिन तीन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, वे माओवाद की समस्या से प्रभावित हैं! लेकिन, लोगों ने नक्सली खौफ और उनके फरमान के साथ ही भीषण गर्मी की चिंता न करते हुए पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। संवेदनशील इलाकों में मतदान की प्रक्रिया पर वेबकास्टिंग के साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी जा रही थी। इन दिनों शादियों का मौसम है। अनेक स्थानों पर दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजनों ने विवाह की रस्मों के बीच ही पोलिंग बूथ पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
राजस्थान के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज दूसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। युवाओं के साथ, बुजुर्ग और महिलाओं ने भी आज बढ चढकर मतदान किया। कई जगह नवदम्पत्तियों ने मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया। कोटा के एक मतदान केन्द्र पर एक प्रसूता नवजात के साथ वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पहुंची। सरहदी क्षेत्र बाडमेर की दूर-दराज की ढाणियों में लोग ऊंट गाड़ियों में बैठकर मतदान करने पहुंचे।
महाराष्ट्र से भी शांतिपूर्ण मतदान की खबर है। दूसरे चरण में, महाराष्ट्र में आज जिन 8 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से 5 विदर्भ क्षेत्र और 3 मराठवाड़ा क्षेत्र में हैं। राज्य में लगभग 53.76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें सबसे अधिक वर्धा में 56.66 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में 4 मौजूदा सांसद अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, इसमें अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा, बुलढाणा से शिवसेना शिंदे गुट के सांसद प्रतापराव जाधव, वर्धा से बीजेपी के रामदास तड़स और नांदेड़ से बीजेपी सांसद प्रतापराव चिखलीकर शामिल हैं। अमरावती और अकोला सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। अमरावती में नवनीत राणा का मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखेड़े से होगा। इसके अलावा, प्रहार जनशक्ति के दिनेश बुब और वंचित बहुजन आघाड़ी समर्थित उम्मीदवार आनंदराज अंबेडकर जैसे अन्य उम्मीदवार मौजूदा सांसद के लिए चुनौती पेश करेंगे। जबकि अकोला में भाजपा के उम्मीदवार अनुप धोत्रे का मुख्य मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अभय पाटिल और वंचित बहुजन आघाड़ी प्रमुख एडवोकेट प्रकाश अम्बेडकर से होगा।