उत्तरी अमेरिका महाद्वीप के देश डोमिनिकन रिपब्लिक में आज राष्ट्रपति और नई संसद के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मौजूदा राष्ट्रपति लुइस एबीनेडर राष्ट्रपति पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। डोमिनिकन क़ानून के अनुसार, यदि पहले ही दौर में किसी प्रत्याशी को 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिल जाता पाता है, तो उसे दूसरे दौर के मतदान के बिना ही राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा। लुइस एबीनेडर भ्रष्टाचार-रोधी मुहिम और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के प्रयासों के कारण लोकप्रिय हैं। हालांकि, हैती मूल के लोगों के प्रति उनके कठोर रवैए और सीमा संकट के लिए एबीनेडर सरकार की आलोचना भी होती रही है।
Tagged:Elections