insamachar

आज की ताजा खबर

US stock markets
अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस

अमरीकी आयात पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चीन की जवाबी कार्रवाई से अमरीकी शेयर बाजारों में गिरावट

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप द्वारा विभिन्न देशों पर टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद वैश्विक बाज़ार में लगातार हलचल मची हुई है। इस बीच, चीन ने कल अमरीका पर जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद अमरीकी शेयर बाज़ार में बड़े पैमाने पर बिकवाली हुई।

चीन ने कल अमरीका से आयातित सभी वस्तुओं पर 34 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की, जो व्यापार युद्ध में सबसे बड़ी वृद्धि है। चीन ने कुछ दुर्लभ खनिज वस्‍तुओं के निर्यात पर भी नियंत्रण की घोषणा की और विश्व व्यापार संगठन में अपनी आपत्ति दर्ज कराई। कनाडा से लेकर चीन तक ने बढ़ते व्यापार युद्ध में जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर ली है।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस सप्ताह टैरिफ को एक सदी से भी अधिक समय में अपने उच्चतम स्तर पर बढ़ा दिया है, जिसके कारण वैश्विक वित्तीय बाजारों में गिरावट आई है। निवेशकों को आशंका है कि टैरिफ युद्ध बढ़ने से अमरीका और वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍थाएं मंदी में डूब सकती है। जेपी मॉर्गन के विश्‍लेषकों के अनुसार अगर अन्‍य देश भी अमरीका के विरुद्ध जवाबी कार्रवाई करते हैं तो वैश्विक मंदी अधिक हो जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *