insamachar

आज की ताजा खबर

Weather forecast Heat wave will continue in eastern parts of the country for the next four days.
भारत मौसम

मौसम का पूर्वानुमान: देश के पूर्वी भागों में अगले चार दिन लू का प्रकोप बना रहेगा

देश के पूर्वी भागों में अगले चार दिन लू का प्रकोप बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखण्‍ड, बिहार और उत्‍तर प्रदेश में अगले चार दिन तक गर्मी और उमस रहेगी।

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कर्नाटक और केरल में 25 अप्रैल तक मौसम गर्म रहेगा।

इस बीच, पूर्वोत्‍तर तथा उससे लगते अन्‍य हिस्‍सों में अगले तीन दिन में तेज बारिश और तूफानी हवाएं चलेंगी। ये स्थिति अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, सिक्किम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में बुधवार तक बनी रह सकती है। जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखण्‍ड में हल्की से मध्यम बारिश, बर्फबारी और आंधी-तूफान के आसार हैं। राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश में बारिश, आंधी-तूफान और तेज हवाएं चल सकती हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *