insamachar

आज की ताजा खबर

Weather information 24 March 2025 Will it rain today or not
मौसम

मौसम की जानकारी 24 मार्च 2025: आज बारिश होगी कि नहीं होगी

मौसम विभाग ने आज आंध्रप्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों, यमन, तेलंगाना और दक्षिणी कर्नाटक के भीतरी भागों में हल्की वर्षा और तेज़ हवाए चलने का अनुमान व्यक्त किया है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी अगले तीन से चार दिन तक ऐसी स्थिति बने रहने का अनुमान है। गुजरात के तटीय इलाकों में कल गर्म और उमस भरा मौसम रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, देश के उत्तर पश्चिमी भागों में अगले तीन से चार दिन के दौरान अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ने का अनुमान है।

तेलंगाना में बेमौसम की बारिश ने फसल को नुकसान पहुंचाया है। कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने और गरज के साथ वर्षा होने से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *