insamachar

आज की ताजा खबर

Gukesh Dommaraju
खेल

विश्व चैंपियन गुकेश डोम्‍माराजू ने क्रोएशिया में ग्रैंड शतरंज टूर में रैपिड खिताब जीता

भारत के गुकेश डोम्‍माराजू ने क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में सुपर यूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में रैपिड शतरंज खिताब जीता है। यह टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर 2025 का हिस्सा है। विश्व शतरंज चैम्पियन गुकेश ने अंतिम राउंड में अमरीका के वेस्‍ली सो को पराजित किया। इस टूर्नामेंट का ब्लिट्ज चरण आज से शुरू होगा और कल समाप्त होगा। रैपिड और ब्लिट्ज – दोनों प्रारूपों से अर्जित कुल अंकों के आधार पर विजेता का फैसला होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *