विश्व शतरंज चैंपियनशिप: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश और चीन के मौजूदा चैंपियन डिंग लीजेन के बीच एक और मैच सिंगापुर में ड्रॉ
ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी शतरंज में प्रतिष्ठित 2800 एलो रेटिंग हासिल करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के 16वें खिलाड़ी बन गये हैं। इससे पहले विश्वनाथन आनंद ने यह उपलब्धि हासिल की थी। 21 वर्षीय एरिगैसी वर्तमान में विश्व रैंकिंग में भी चौथे स्थान पर हैं।