भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 मनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस वर्ष का विषय, “बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना”, युवाओं को तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों से बचाने की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करता है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने तंबाकू के उपयोग के विनाशकारी प्रभावों पर फोकस करते हुए एक वीडियो संदेश के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने तंबाकू के प्रचलन और तंबाकू के धुएं के संपर्क को कम करने के लिए स्थानीय, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर विभिन्न उपायों को लागू करने के लिए सरकार की सक्रियता पर बल दिया, जिससे स्वस्थ समुदायों को बढ़ावा मिला।
उन्होंने इस अवसर पर तंबाकू के उपयोग से जुड़े प्रमुख स्वास्थ्य, सामाजिक, पर्यावरणीय और आर्थिक नुकसानों से वर्तमान और भावी पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे भारत द्वारा तंबाकू नियंत्रण पर डब्ल्यूएचओ फ्रेमवर्क कन्वेंशन के कठोर क्रियान्वयन से उल्लेखनीय परिणाम मिले हैं। उन्होंने तंबाकू निगरानी और निगरानी तंत्र द्वारा प्रमाणित ठोस परिणामों का उल्लेख किया।
उन्होंने इसके अतिरिक्त 2024 में तंबाकू नियंत्रण पहल के लिए प्रमुख फोकस क्षेत्रों को बताया, जिसमें भारत के राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कानून – सीओटीपीए 2003 कानून को कठोरता से लागू करना, जन जागरूकता अभियान तेज करना, तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों में वृद्धि करना तथा देश भर में तंबाकू मुक्त गांवों की स्थापना करना शामिल है।
युवा बच्चों और युवाओं को तंबाकू के सभी रूपों से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को आज तंबाकू नियंत्रण के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। पीवी सिंधु ने एक आकर्षक वीडियो संदेश में सभी से तंबाकू के उपयोग के खिलाफ अभियान में एकजुट होने का आग्रह किया, लोगों को तंबाकू मुक्त जीवन जीने और बेहतर कल के लिए आज से ही स्वस्थ विकल्पों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अपर सचिव वी. हेकाली झिमोमी ने कहा कि 2023 में भारत सरकार ने आधिकारिक राजपत्र में टीवी और फिल्म नियमों को ओटीटी प्लेटफार्मों तक बढ़ाया और भारत स्ट्रीमिंग या ओटीटी मीडिया प्लेटफार्मों पर तंबाकू विरोधी चेतावनियों को विनियमित करने वाला विश्व स्तर पर पहला देश होगा।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक प्रो. डॉ. अतुल गोयल ने कम उम्र से ही युवाओं को तंबाकू के सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में शिक्षित करने के लिए नवाचारी रणनीतियों की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने तंबाकू के विज्ञापन पर अंकुश लगाने तथा जागरूकता फैलाने के लिए अधिक प्रभावशाली लोगों को शामिल करने के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. गोयल ने जागरूकता बढ़ाने में व्यक्तिगत भागीदारी का आह्वान किया और तंबाकू सेवन से जुड़ी सभी स्वास्थ्य चिंताओं की गहन समीक्षा करने का आग्रह किया।
भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. रोडेरिको ऑफ्रिन ने तंबाकू नियंत्रण में भारत के नेतृत्व की सराहना की। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तंबाकू चित्रण को विनियमित करने में इसकी अग्रणी भूमिका और ई-सिगरेट के निषेध पर इसकी नीति पर प्रकाश डाला। उन्होंने जन जागरूकता बढ़ाकर और उद्योग के प्रभावों से तंबाकू नियंत्रण नीतियों की सुरक्षा करके भविष्य की पीढ़ियों को तंबाकू उपभोग के प्रतिकूल प्रभावों से बचाने के लिए सामूहिक प्रयासों का आग्रह किया।
चिकित्सा संस्थानों में तंबाकू निषेध केंद्र स्थापित करने के लिए परिचालन दिशा-निर्देशों को जारी किया गया। इस पहल का उद्देश्य समग्र चिकित्सा में स्नातकों को प्रशिक्षित करने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप, तंबाकू निषेध के बारे में चिकित्सा छात्रों को शिक्षित और संवेदनशील बनाना है। इन निवारण सेवाओं की पेशकश करके चिकित्सा संस्थानों का लक्ष्य तंबाकू उपयोगकर्ताओं के बीच छोड़ने की दरों को काफी हद तक बढ़ाना है, जिससे समग्र स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूती मिलेगी। चिकित्सा और अन्य स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में तंबाकू निवारण क्लीनिकों का एकीकरण, निवारण सेवाओं को सार्वभौमिक बनाने में योगदान देगा और समग्र रूप से स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाएगा।
कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया। 2024 के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन का विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार ओडिशा के राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ को प्रदान किया गया तथा 2024 के लिए क्षेत्रीय निदेशक का विशेष मान्यता पुरस्कार डॉ. मीर मुश्ताक अहमद, नोडल अधिकारी कश्मीर, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम और जनरेशन सेवियर एसोसिएशन, पंजाब को प्रदान किया गया। ये पुरस्कार प्रत्येक वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा व्यक्तियों या संगठनों को तंबाकू नियंत्रण में उनकी उपलब्धियों के लिए नामांकन के आधार पर दिए जाते हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने MyGov प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन “तंबाकू निषेध शपथ” आयोजित की है। राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और सभी हितधारकों को शपथ का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा 31 मई से प्रारंभ होने वाले तंबाकू निषेध शपथ अभियान में अधिकतम भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, राज्य सरकार के अधिकारियों और भागीदार संगठनों सहित सभी प्रतिभागियों ने “तंबाकू निषेध शपथ” ली।
तंबाकू निषेध शपथ के लिए लिंक: https://pledge.mygov.in/no-tobacco-2024/
नेशनल ओरल हेल्थ कार्यक्रम के अंतर्गत लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के राष्ट्रीय मौखिक संभावित घातक विकार संसाधन केंद्र (ओपीएमडी हब) द्वारा निर्माण भवन में मौखिक जांच एवं तंबाकू निषेध शिविर का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अपर डीडीजी डॉ. एल. स्वस्तिचरण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की उप सचिव (तंबाकू नियंत्रण) डॉ. पूनम मीणा तथा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रेमन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा स्पीड जेवीको एस.ए.आर.एल. (टारगेट) की…
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में आर्मेनिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के…
विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग…
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने विश्व स्तरीय बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के…
मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भीषण शीत लहर का…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में…