insamachar

आज की ताजा खबर

World Para Athletics Grand Prix
खेल

विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां-पी 2025 प्रतियोगिता आज से नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होगी

विश्व पैरा-एथलेटिक्स ग्रांड प्री प्रतियोगिता-2025 आज से नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होगी। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 20 देशों के कुल 250 एथलीट भाग लेंगे, इनमें 145 भारतीय और 105 अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतिस्‍पर्धी शामिल हैं। सभी खिलाड़ी 90 खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। भारतीय दल का नेतृत्‍व पेरिस पैरालंपिक्‍स-2024 के स्‍वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार, नवदीप सिंह और धरमबीर करेंगे।

विश्‍व पैरा एथलेटिक्‍स ग्रां प्रिक्‍स का यह 12वां संस्‍करण है। इसकी शुरूआत पिछले महिने दुबई लेग के साथ हुई थी और समापन इस वर्ष जुलाई में ओलोमोक लेग के साथ चेक गणराज्‍य में होगा। इससे पहले भारत ने इस प्रतियोगिता के दुबई लेग में पांच स्‍वर्ण, छह रजत और तीन कांस्‍य सहित कुल 14 पदक हासिल किए थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *