आईपीएल ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट में गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल रात गुजरात टाइटन्स ने 17 ओवर और पांच गेंदों में दो विकेट खोकर 170 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
प्रतियोगिता में आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। यह मैच शाम साढे सात बजे से खेला जायेगा।