insamachar

आज की ताजा खबर

Zika virus confirmed in seven more patients in Pune city of Maharashtra
भारत

महाराष्ट्र के पुणे शहर में सात और मरीजों में जीका वायरस की पुष्टि हुई

महाराष्ट्र के पुणे में जीका रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कल पांच गर्भवती महिलाओं और दो अन्य लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। अबतक जीका मरीजों की संख्या 72 हो गई।

पुणे जिला स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की गुंजाईश है क्योंकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और सुसून अस्पताल से और अधिक जांच रिपोर्ट लंबित हैं। पुणे नगर निगम ने नागरिकों से झिका वायरस के प्रति सावधान रहने की अपील की है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की एक टीम उन स्थानों से जीवित मच्छरों और लार्वा के नमूने इकट्ठा कर रही है जहां झिका-पुष्टि के मामले सामने आ रहे हैं। अगर एक लार्वा या मच्छर में संक्रमण की पुष्टि होती है तो पूरे पूल को दूषित माना जाता है। इससे स्रोत और संक्रमण फैलाने वाले संभावित वेक्टर को समझने में मदद मिलती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *