insamachar

आज की ताजा खबर

Today is the last day for withdrawal of nominations for the second and final phase of Bihar Assembly elections.
चुनाव भारत

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन है। इस चरण में बीस ज़िलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। कैमूर ज़िले की मोहनिया सीट और राष्‍ट्रीय जनता दल की उम्‍मीदवार श्‍वेता सुमन का नामांकन रद्द हो गया है। उनका अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र अमान्य पाया गया।

पश्चिमी चंपारण ज़िले की वाल्‍मिकी नगर विधानसभा सीट के लिए जनसुराज पार्टी के दृगनारायण प्रसाद का नामांकन पत्र भी अमान्य पाया गया। इन दोनों सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना है। दूसरे चरण में सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण ज़िलों में मतदान होगा। रोहतास और कैमूर सहित शाहबाद क्षेत्र के कई ज़िलों में भी वोट डाले जाएंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *