insamachar

आज की ताजा खबर

Devendra Fadnavis took oath as Chief Minister of Maharashtra; Eknath Shinde and Ajit Pawar took oath as Deputy Chief Ministers
भारत मुख्य समाचार

देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली; एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली

भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में, जबकि सहयोगी एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा भाजपा नीत महायुति के हजारों समर्थक शामिल हुए। यह कार्यक्रम 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के करीब दो सप्ताह बाद आजाद मैदान में आयोजित किया गया।

नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बने। राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार को पद की शपथ दिलाई।

भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने इससे पहले कहा था कि मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले शपथ ले लेंगे।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा के 132 सीट जीतने के साथ ही फडणवीस मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार बनकर उभरे थे। महायुति के घटक दलों-भाजपा, शिवसेना और राकांपा के पास विधानसभा में कुल मिलाकर 230 सीट हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *