insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi visited the Somnath temple in Gujarat today after the conclusion of the Maha Kumbh in Prayagraj
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ के समापन के बाद आज गुजरात में सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ के समापन के बाद आज गुजरात में सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए।

एक्स पर दो अलग-अलग पोस्ट में, उन्होंने लिखाः “मैंने संकल्प लिया था कि प्रयागराज में महाकुंभ के बाद मैं सोमनाथ जाऊंगा, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम है।

आज, मैं सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर धन्य महसूस कर रहा हूं। मैंने हर भारतीय की समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। यह मंदिर हमारी संस्कृति की कालातीत विरासत और साहस को दर्शाता है।”

“प्रयागराज में एकता का महाकुंभ, करोड़ों देशवासियों के प्रयास से संपन्न हुआ। मैंने एक सेवक की भांति अंतर्मन में संकल्प लिया था कि महाकुंभ के उपरांत द्वादश ज्योतिर्लिंग में से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ का पूजन-अर्चन करूंगा।

आज सोमनाथ दादा की कृपा से वह संकल्प पूरा हुआ है। मैंने सभी देशवासियों की ओर से एकता के महाकुंभ की सफल सिद्धि को श्री सोमनाथ भगवान के चरणों में समर्पित किया। इस दौरान मैंने हर देशवासी के स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना भी की।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *