insamachar

आज की ताजा खबर

10th International Yoga Day being celebrated across the world
अंतर्राष्ट्रीय भारत मुख्य समाचार

विश्‍वभर में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है

देश और विदेशों में आज 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज श्रीनगर में 10वें अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कहा कि योग की यात्रा अनरवत जारी है और दुनिया के कई देशों में योग दैनिक जीवन का अंग बन गया है। विश्‍व के कई बड़ें संस्‍थानों में योग पर शोध हो रहे हैं। दुनिया योग इकोनॉमी को विशेष अवसर के रूप में देख रही है।

आज देश और दुनियाभर में योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि योग से मिली शक्ति को हम यहां महसूस कर रहे हैं। योग पर्यटन का ट्रेंड बदला है। योग से उत्‍पादकता और सहनशक्ति का विस्‍तार होता है। विदेशों में दूतावास और भारतीय मिशन भी योग के व्यापक प्रभाव को दर्शाते हुए समारोह में शामिल हो रहे हैं।

इस वर्ष का विषय है- “स्वयं और समाज के लिए योग”, जो व्यक्तिगत कल्याण और सामाजिक सद्भाव दोनों को बढ़ावा देने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देता है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य योगाभ्यास के माध्यम से वैश्विक स्वास्थ्य और स्‍वस्‍थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के संदेश के लिए हजारों प्रतिभागियों को एक साथ लाना है। इस अवसर पर, प्रधानमंत्री ने सभी ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर भी कहा है कि वे जमीनी स्तर पर लोगों की भागीदारी और ग्रामीण क्षेत्रों में योग का प्रसार करें।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *