भारत

12वीं भारत-दक्षिण अफ्रीका नौसेना स्टाफ वार्ता 27 और 28 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में आयोजित की गई

12वीं भारत-दक्षिण अफ्रीका नौसेना स्टाफ वार्ता 27 और 28 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में आयोजित की गई। इससे दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच सहयोग और मजबूत हुआ। भारतीय नौसेना के एसीएनएस (एफसीआई) रियर एडमिरल निर्भय बापना और दक्षिण अफ्रीकी नौसेना में समुद्री रणनीति के मुख्य निदेशक रियर एडमिरल डेविड मनिंगी मखोंटो की सह-अध्यक्षता में हुई वार्ता में नौसेना संबंधों और परिचालन तालमेल को मजबूत करने के लिए आपसी प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया।

भविष्य में सहयोग के लिए आधार तैयार करने में इस वर्ष की इस वार्ता में कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें तत्परता और दक्षता में सुधार के लिए परिचालन प्रशिक्षण और प्लेटफार्मों के बीच सुरक्षित सूचना विनिमय प्रोटोकॉल की स्थापना शामिल है। इसके अतिरिक्त, वार्ता में निरंतर आदान-प्रदान और अभ्यासों, जैसे कि भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका समुद्री अभ्यास (आईबीएसएएमएआर) के माध्यम से समुद्री क्षेत्र में उभरती जटिलताओं से निपटने के लिए परिचालन बातचीत की खोज की गई।

इस संवाद में विषय वस्तु विशेषज्ञ आदान-प्रदान (एसएमईई) के माध्यम से परमाणु, जैविक, रासायनिक रक्षा सहित क्षति नियंत्रण (एनबीसीडी) और गोताखोरी सहायता में सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान के अवसर शामिल थे। इसमें कार्मिक आदान-प्रदान पर विशेष जोर दिया गया और संबंधित प्रशिक्षण सुविधाओं में उन्नत प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों का लाभ उठाने की संभावना पर भी विचार-विमर्श किया गया।

यह वार्ता समुद्री सुरक्षा और परिचालन सहयोग के लिए साझा दृष्टिकोण का उदाहरण है, तथा यह दक्षिण अफ्रीकी नौसेना और भारतीय नौसेना के बीच गहन सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करती है।

Editor

Recent Posts

डॉ. मनसुख मांडविया ने सामाजिक सुरक्षा उपायों पर चर्चा के लिए प्लेटफॉर्म वर्कर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की अध्यक्षता की

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज…

7 घंटे ago

सशस्त्र बलों के लिए विश्वसनीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ETAI) की रूपरेखा तथा दिशानिर्देशों का अनावरण

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव…

8 घंटे ago

भारतीय रेलवे ने अग्रिम आरक्षण अवधि को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया, 1 नवम्बर से होगा प्रभावी

भारतीय रेलवे ने अग्रिम आरक्षण अवधि की वर्तमान समय-सीमा को 120 दिनों से घटाकर 60…

8 घंटे ago

बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग-139W पर मानिकपुर से साहेबगंज के 44.65 किमी लंबाई वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 1712.33 करोड़ रुपए स्वीकृत

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया हैंडल X के माध्यम…

8 घंटे ago

भारत ने कनाडा सरकार के आरोपों को आधारहीन बताते हुए दृढता से खारिज किया

भारत ने कनाडा सरकार के आरोपों को आधारहीन बताते हुए दृढता से खारिज किया है।…

9 घंटे ago