पंजाब में अमृतसर जिले के मजीठा में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, छह अन्य लोग अस्पताल में भर्ती
पंजाब में अमृतसर जिले के मजीठा में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने बताया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी है और सरकार सभी लोगों को हरसंभव सहायता देगी। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल चिकित्सा दल रवाना कर दिये गये और वे घर-घर जाकर जानकारी ले रहे हैं।
सरकार पूरी-पूरी सहायता कर रही है। हम फैमिलीज़ को भी मिल रहे हैं और जिन्होंने भी यह कन्जप्शन की हैं चाहे वो सिम्टमेटिक हैं या नहीं हम सबको शिफ्ट कर रहे हैं। इसमें जो एक्यूज्ड हैं जहां से ये शराब ली गई थी या जो डिस्ट्रीब्यूटर थे जहां जिसने सप्लाई की थी वो सारे लोग अरेस्ट हो चुके हैं और इसकी बाकी ट्रेसिंग हैं वो अंडर इन्वेस्टिगेशन है।