insamachar

आज की ताजा खबर

31 Naxalites killed
भारत मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ चल रही मुठभेड़ में करीब 31 माओवादी मारे गए हैं। गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और दो अन्य घायल हैं। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क के जंगलों में बड़ी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आज सुबह से ही सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। मौके से अभी तक बारह माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा घटना स्थल से बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *