भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के दो प्रेस नोट दिनांक 07 मई 2024 और प्रेस नोट दिनांक 08 मई 2024 की निरंतरता में, चल रहे आम चुनाव 2024 में 93 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चरण-3 में 65.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। चरण-3 के लिए जेंडर के अनुसार मतदाताओं द्वारा मतदान के आंकड़े नीचे दिए गए हैं:
चरण | पुरुषों द्वारा मतदान | महिलाओं द्वारा मतदान | थर्ड जेंडर द्वारा मतदान | कुल मतदान |
चरण 3 | 66.89 प्रतिशत | 64.41 प्रतिशत | 25.2 प्रतिशत | 65.68 प्रतिशत |
चरण-3 के लिए राज्यवार और संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार मतदाताओं द्वारा मतदान के आंकड़े क्रमशः तालिका 1 और 2 में दिए गए हैं। “अन्य मतदाता” के मामले में ब्लेंक सेल उस श्रेणी में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या को शून्य के रूप में दर्शाता है। गौरतलब है कि चरण-3 में बिहार के दो मतदान केंद्रों और मध्य प्रदेश के चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान भी संपन्न हो गया है। वोटर टर्नआउट ऐप पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (पीसी) और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (एसी) के अनुसार आंकड़े भी उपलब्ध हैं। किसी निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए उम्मीदवारों को उनके मतदान एजेंटों के माध्यम से फॉर्म 17सी की प्रति भी प्रदान की जाती है। फॉर्म 17 सी का वास्तविक आंकड़ा मान्य होगा, जो पहले ही उम्मीदवारों के साथ साझा किया गया है। अंतिम मतदान केवल डाक मतपत्रों की गिनती और कुल मतों की गिनती में इसके जुड़ने के बाद ही उपलब्ध होगा। डाक मतपत्रों में रक्षा सेवा से जुड़े मतदाताओं, अनुपस्थित मतदाताओं (85 से अधिक उम्र, दिव्यांग, आवश्यक सेवाओं आदि) और चुनाव ड्यूटी पर मतदाताओं को दिए गए डाक मतपत्र शामिल हैं। वैधानिक प्रावधानों के अनुसार प्राप्त ऐसे डाक मतपत्रों का दैनिक लेखा-जोखा सभी उम्मीदवारों को दिया जाता है।
इसके अतिरिक्त, 13 मई, 2024 को चरण-4 में मतदान के लिए जाने वाले 96 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पंजीकृत मतदाताओं का संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार विवरण तालिका-3 में प्रदान किया गया है।
राष्ट्र, आज महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह को उनके 86वें बलिदान दिवस पर श्रद्धाजंलि अर्पित…
मुंबई की एक विशेष एनआईए अदालत ने आज वर्ष 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज 15वें वित्त आयोग चक्र (एफसीसी)…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को 2025-26…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज रेल मंत्रालय…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद…