insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 9 September 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 9 सितम्बर 2024

पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत के शानदार प्रदर्शन को कई अखबारों ने प्रमुखता दी है। दैनिक जागरण की सुर्खी है- पहली बार सात स्‍वर्ण जीते और दुनिया ने देखा भारत का दमखम। राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- 52 साल में सिर्फ 31, जबकि अकेले पेरिस में जीत लिये 29 पदक। वहीं, हरिभूमि के शब्‍द हैं- पैरालंपिक में टूटे सभी रिकॉर्ड, 29 पदकों के साथ देश लौट रही भारतीय टीम।

राष्‍ट्रीय सहारा और हिन्‍दुस्‍तान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यह बयान सचित्र दिया है- पीओके वासियों को हम अपना मानते हैं। जनसत्ता की खबर है-बनिहाल में रक्षा मंत्री ने कहा पाकिस्‍तान आतंकवाद को छोड़े तो भारत बातचीत को तैयार। देशबंधु ने लिखा है- जम्‍मू-कश्‍मीर के चुनाव में निर्दलीय उम्‍मीदवारों का बोलबाला, पहले चरण में 92 प्रत्‍याशी।

अमर उजाला की खबर है- खाड़ी देशों संग संबंध मजबूत करने सऊदी अरब पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर। देशबन्‍धु और वीर अर्जुन के अनुसार मॉस्‍को में इस हप्‍ते ब्रिक्‍स की बैठक में भाग लेंगे राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल।

नवभारत टाइम्‍स ने उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ के हवाले से लिखा है- नई शिक्षा नीति बदलाव लाने वाली, शत प्रतिशत शिक्षा के लिए मिशन मोड में काम करना होगा।

दैनिक भास्‍कर के कारोबार पन्‍ने की खबर है- इस हप्‍ते निवेश के बड़े मौके, 12 कंपनियों ने आठ हजार पांच सौ 97 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य रखा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *