insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi Newspaper 6 May 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 6 मई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

कल तीसरे चरण का प्रचार अभियान थमने और मंगलवार को 93 सीटों पर होने वाले मतदान को अधिकांश अखबारों ने आज बडी सुर्खी बनाया है- हिन्‍दुस्‍तान के शब्‍द हैं- शोर थमने से पहले जमकर जोर लगाया। देशबन्‍धु ने लिखा है- बारह राज्‍यों में फैली हैं 93 सीटें, अमर उजाला ने सबसे ऊपर लिखा है- कल के मतदान से अमित शाह, शिवराज सिंह, सिन्‍धिया, बघेल, दिग्‍विजय सिंह और सुप्रि‍या सुले जैसे बडे नेताओं के राजनीतिेक भाग्‍य का फैसला होगा।

इस चरण के प्रचार में सभी दलों के आरोप प्रत्‍यारोप, पलटवार और जमकर जोर लगाने की खबरे रोचक शीर्षकों के साथ अखबारों में छाई हुई हैं। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले में वायु सेना के काफिले पर हुए हमले का शक लश्कर-ए-तैएबा लश्‍करे-तएबा पर-लिखा है नवभारत टाइम्‍स ने, जनसत्‍ता लिखता है- आंतकवादियों की तलाश जारी, कई लोग हिरासत में। नवभारत टाइम्‍स ने उत्‍तराखंड में जंगल की आग से अबतक पांच लोगों की मौत होने की खबर के साथ लिखा है-अल्‍मोडा के दूनागिरी मंदिर तक लपटे।

उधर, राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा है- लोग गर्मी से राहत के लिए पहाडों का रूख कर रहे हैं। दैनिक जागरण ने लिखा है- दिल्‍ली वाले सडकों पर कर रहे हैं यातायात नियमों को दर-कि‍नार, खतरे में डाल रहे हैं जान। राजस्‍थान पत्रिका ने जय व‍िज्ञान शीर्षक से लिखा है- नीदरलैंड्स के विश्‍वविद्यालय के शोधकर्ताओं का कमाल मंगल ग्रह जैसी मिट्टी मिली तो वैज्ञानिकों ने एक साथ उगा दिए टमाटर, मटर और गाजर। नासा ऐसी क्षमताएं विकसित कर रहा है कि मंगल पर भोजन विकल्‍प तलाशे जा सके।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *