insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 20 September 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 20 सितम्बर 2024

जम्‍मू-कश्‍मीर फिर से राज्‍य बनेगा- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का यह बयान आज वीर अर्जुन और हिन्‍दुस्‍तान की हेडलाइन है। हर‍ि भूमि ने प्रधानमंत्री मोदी का बयान दिया है- दुनिया की कोई ताकत 370 की वापसी नहीं करवा सकती।

पश्चिम बंगाल सरकार ने मान ली मांगे, काम पर लौटेंगे डॉक्‍टर- जनसत्‍ता की सुर्खी है। राष्‍ट्रीय सहारा ने पूर्व प्राचार्य संदीप घोष का चिकित्‍सा पंजीकरण रद्द होने की खबर पहले पन्‍ने पर दी है।

दैनिक जागरण ने लैब रिपोर्ट में तिरुपति‍ के लड्डुओं में पशुओं की चर्बी होने की पुष्टि को पहली खबर बनाते हुए लिखा है- टी.डी.पी. का दावा, रिपोर्ट में मछली का तेल मिलाने की बात भी कही गई।

हिन्‍दुस्‍तान, जनसत्‍ता, पंजाब केसरी, दैनिक ट्रिब्‍यून और देशबंधु सहित लगभग सभी अखबारों ने इस खबर को प्रकाशित किया है। राजस्‍थान पत्रिका ने मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन में माननीय राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का स्‍वच्‍छता अभियान में हिस्‍सा लेते हुए चित्र प्रकाशित किया है। पत्र लिखता है-राष्‍ट्रपति ने उठाया स्‍वच्‍छता का जिम्‍मा।

दैनिक ट्रिब्‍यून ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के बीस सूत्री संकल्‍प पत्र का उल्‍लेख किया है- महिलाओं को 21 सौ रुपये, अग्निवीरों को नौकरी का वायदा।

दिल्‍ली की नामित मुख्‍यमंत्री आतिशी के कल शपथ लेने की खबरों पर नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है- कैबिनेट में चार पुराने, एक नया चेहरा।

वहीं, दैनिक भास्‍कर ने अमरीकी फेड रिजर्व द्वारा ब्‍याज दरों में कटौती पर विशेषज्ञ की राय दी है- भारत में असर कम, दरें अभी नहीं घटेंगी।

नवभारत टाइम्‍स ने बताया है कि सी.यू.ई.टी. में फिर होंगे बडे बदलाव, एन.टी.ए. का एंट्रेस टेस्‍ट शेड्यूल भी जल्‍द जारी होगा।

राजस्‍थान पत्रिका ने एक शोध के हवाले से लिखा है-धूम्रपान की तरह प्रदूषण और बढते तापमान से भी ब्रेन स्‍ट्रोक का खतरा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *