प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऑटो एक्सपो का उद्घाटन करने का समाचार सभी अखबारों ने सचित्र प्रकाशित किया है। अमर उजाला लिखता है- प्रधानमंत्री बोले-ऑटो उद्योग का उद्देश्य भारत से, चार साल में आया तीन लाख करोड़ का विदेशी निवेश।
रूसी सेना में सेवा दे रहे 16 भारतीय लापता, राष्ट्रीय सहारा सहित कई अखबारों की सुर्खी है।
स्थानीय बाजारों में खरीदारी से सोने की कीमतों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में रही तेजी, सात सौ रूपये बढ़ी सोने की कीमत। अमर उजाला के कारोबार पन्ने की खबर है।
अभी जनवरी में और होगी बारिश, आज छाएगा घना कोहरा। कोहरे की वजह से 125 उड़ानों पर हुआ असर, नवभारत टाइम्स की खबर है।
जनसत्ता ने महाकुंभ की खबर सचित्र प्रकाशित की है। पत्र लिखता है- छह दिनों में सात करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, पैंतालीस करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान।
कर्तव्य पथ पर रिहर्सल से चार दिन बंद रहेंगे ये रास्ते, एडवाइजरी जारी। कर्तव्य पथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, मान सिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ सी हैक्सागन में रहेगा प्रतिबंध।