insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 20 January 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 20 जनवरी 2025

डोनाल्‍ड ट्रंप के दूसरी बार अमरीका के राष्‍ट्रपति बनने और गजा में युद्ध विराम की खबर लगभग सभी अखबारों में हैं। दैनिक जागरण लिखता है- डोनाल्‍ड ट्रंप आज संभालेंगे अमरीका की कमान। हिन्‍दुस्तान की खबर है- गजा में तोपों की गरज थमी।

दावोस में डब्‍ल्‍यूईएफ बैठक में दिखेगी भारत की विविधता में एकता की झलक वीर अर्जुन की सुर्खी है।

हरिभूमि में दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की खबर है-मतदान और चुनावी भागीदारी के प्रति बढ़ाई जागरूकता, वॉकथॉन का आयोजन।

सैफ अली खान के हमलावर की गिरफ्तारी की सभी अखबारों की मुख्‍य खबर है। राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा है- आरोपी की ठाणे से गिरफ्तारी, हमलावर निकला बांग्‍लादेशी।

देशबन्‍धु ने रेलवे की बड़ी उपलब्धि बताते हुए लिखा है- कटरा-बडगाम ट्रैक पर ट्रायल रन पूरा। वहीं राष्‍ट्रीय सहारा ने कटरा-श्रीनगर के बीच 22 कोच वाली रेलगाडी के सफल परीक्षण को खबर बनाया है।

जनसत्ता ने व्‍यापार पन्ने पर कल आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम के हवाले से लिखा है- मन की बात में बोले प्रधानमंत्री, स्‍टार्ट-अप इंडिया केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं।

लोकसत्‍य के कारोबारी पन्‍ने पर विश्‍व बैंक की रिपोर्ट है- कर राजस्‍व में वृद्धि के कारण भारत का राजकोषीय घाटा कम होने की सम्‍भावना।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *