insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 22 January 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 22 जनवरी 2025

छत्तीसगढ में मुठभेड में 14 नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर आज सभी समाचार पत्रों ने प्रकाशित की है। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है- कई हमलों के सूत्रधार और एक करोड़ के इनामी चलपति का खेल खत्‍म, 48 घंटे की मुठभेड में 14 नक्‍सली ढेर।

दैनिक जागरण के अनुसार पेरिस जलवायु संधि के साथ डब्‍लूएचओ से भी अलग हुआ अमरीका।

नवभारत टाइम्‍स लिखता है- जन्‍म से नागरिकता और नहीं, अवैध प्रवासियों पर भी ऐक्‍शन।

हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है- चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्‍स सात महीने के निचले स्‍तर पर। पत्र लिखता है, शेयर बाजार में बढ़ी चिंता, एक दिन में निवेशकों के सात करोड़ 52 लाख रुपये डूबे।

दैनिक भास्‍कर ने खूबसूरत गुलमर्ग शीर्षक से वहां हो रहे हिमपात का चित्र प्रकाशित किया है। पत्र लिखता है- हिमाचल में अगले दो दिन बर्फबारी और पंजाब के छह जिलों में वर्षा। अमर उजाला की सुर्खी है- छह साल में 21 जनवरी का दिन रहा सबसे गर्म, नौ साल में सर्वाधिक रहा औसत न्‍यूनतम तापमान, चार दिन से गर्मी दिखा रही तेवर।

दैनिक जागरण के अनुसार- तुर्किये के एक होटल में आग लगने से 76 लोगों की मौत, कई खिड़की से कूदे। और पत्र ने दिल्‍ली में चल रहे ऑटो एक्‍सपो की खबर सचित्र प्रकाशित की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *