एयरो इंडिया शो 10 फरवरी से 14 फरवरी तक बेंगलुरु में होगा। इसमें एक बार फिर सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के करतब देखने को मिलेंगे। 14 पायलटों की इस विशिष्ट टीम को भारतीय वायुसेना के दूत के रूप में जाना जाता है। यह टीम एयरो इंडिया शो के दौरान अपने आकर्षक लाल और सफेद हॉक एमके-132 जेट विमानों का संचालन करेगी।
इस वर्ष इन हॉक्स में रंगीन धुआं निकालने वाले स्मोक पॉड्स लगाए गए हैं। हवाई प्रदर्शन के दौरान, ये विमान हमारे राष्ट्रीय ध्वज में शामिल तीनों रंगों का धुआं छोड़ेगें। 1996 में स्थापित, सूर्य किरण एरोबेटिक टीम नौ विमानों वाली अपनी तरह की एकमात्र टीम है। टीम ने अब तक देश और विदेश में सात सौ बार प्रदर्शन किया है।