दिल्ली में सरकार पर सस्पेंस- देशबंधु की खबर है। लोकसत्य लिखता है कि 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। हिन्दुस्तान ने दिल्ली दंगल शीर्षक से चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न होने की खबर प्रकाशित की है। पत्र लिखता है- आम और खास ने खूब दिखाया दम। कई परिवारों की तीन पीढियों ने एक साथ निभाई जिम्मेदारी।
पीएम मोदी ने मंत्रोच्चार के बीच त्रिवेणी में लगाई आस्था की डुबकी-अमर उजाला की सुर्खी है। जनसत्ता ने भी प्रयागराज महाकुंभ में संगम में स्नान करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की अर्घ्य देते हुए तसवीर प्रकाशित की है।
अमरीका से एक सौ चार भारतीय पहुंचे देश- दैनिक जागरण की खबर है। पत्र लिखता है कि अवैध प्रवासन का दोषी मानते हुए सैन्य विमान से भेजे गए, पुलिस सुरक्षा में घर रवाना।
गजा और यूक्रेन युद्ध में सौदेबाजी पर उतरे ट्रंप, मदद के बदले मांगा कब्जा, अरब जगत में हडकंप, ट्रंप के खिलाफ एकजूट- राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है।
सोना 84 हजार पार, एक दिन में 16 सौ 47 रूपये बढकर 84 हजार छह सौ 57 पर पहुंचा। तीन साल की सबसे बड़ी उछाल। दैनिक भास्कर ने आंकड़ों सहित इस खबर को प्रकाशित किया है।