insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 5 August 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 5 अगस्त 2025

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप की भारत पर और अधिक शुल्‍क लगाने की धमकी पर भारत के पलटवार को आज के सभी समाचार पत्रों ने अपनी प्रमुख खबर बनाया है। विदेश मंत्रालय का बयान-तेल खरीद पर हमें निशाना बनाना अविवेकपूर्ण जनसत्‍ता की पहली खबर है। उधर राजस्‍थान पत्रिका बौखलाहट शीर्षक से लिखता है- रूस से तेल खरीद पर नाराज अमरीकी राष्‍ट्रपति, भारत ने कहा- अमरीका खुद खरीद रहा रूस से समान। दैनिक भास्‍कर लिखता है-ट्रंप ने घेरा तो भारत का दो-टूक जवाब, अमरीका भी तो रूस से यूरेनियम खाद ले रहा है।

सेना पर राहुल गांधी की टिप्‍पणी से सुप्रीम कोर्ट की नराजगी भी आज के समाचार पत्रों की सुर्खी है- अमर उजाला सहित लगभग सभी अखबारों ने सुप्रीम कोर्ट के इस बयान को दिया है- राहुल सच्‍चे भारतीय होते तो सेना पर नहीं करते अपमानजनक टिप्‍पणी।

राष्‍ट्रीय सहारा और पंजाब केसरी सहित सभी अखबारों ने झारखंड मुक्‍ति मोर्चा के संस्‍थापक शिबु सोरेन के निधन की खबर को सचित्र प्रकाशित किया है। देशबन्‍धु का शीर्षक है- खामोश हो गई झारखंड आंदोलन के नायक की आवाज।

ओवल टेस्‍ट मैच के आखिरी दिन भारत की इंग्‍लैंड पर छह रन से हुई रोमांचक जीत को अखबारों ने अलग-अलग शीर्षक से सचित्र प्रकाशित किया है। दैनिक ट्रि‍ब्‍यून ने लिखा है-शुभ मन से सिराज का अंग्रेजों से हिसाब बराबर। वहीं, दैनिक जागरण लिखता है- भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड में लगातार दूसरी टेस्‍ट श्रृंखला दो-दो से बराबरी पर समाप्‍त की, पत्र ने आगे लिखा है सिराज है तो विश्‍वास है।

स्‍कूल फीस पर मनमानी रूकेगी, दिल्‍ली विधानसभा में पेश किया गया विधेयक, हिन्‍दुस्‍तान की पहली खबर है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *