insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi Newspaper 3 May 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 3 मई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

चुनावी गतिविधियों और नेताओं के बयानों को आज अखबारों ने प्रमुखता दी है। राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखा है- देश के दुश्‍मन कमजोर सरकार चाहते हैं, बोले पी एम मोदी। पत्र यह भी लिखता है- नहीं थम रहा‍ सिलसिला, एक और कांग्रेसी नेता ने छोडी पार्टी। वहीं दैनिक जागरण की खबर है- शीला दीक्षित के नाम पर नयी पार्टी बनायेंगे असंतुष्‍ट कांग्रेसी। दैनिक ट्रिब्‍यून ने कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का यह बयान दिया है- सरकार के काम पर वोट मांगिए।

नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है- यू पी के सी एम योगी आदित्‍यनाथ का डीप फेक वीडियो पोस्‍ट करने वाला गिरफ्तार।

अमर उजाला की खबर है- सुप्रीमकोर्ट ने बार एसोसिएशन ने एक तिहाई महिला आरक्षण देने का आदेश दिया। व्‍यवस्‍था इस वर्ष से ही प्रभावी होगी।

राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- देश में एक साल में पांच प्रतिशत बढे नौकरीपेशा। वहीं हरिभूमि के शब्‍द हैं- यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में दिहाडी नौकरियों में 14 फीसदी की वृद्धि।

वीर अर्जुन के वाणिज्‍य पन्‍ने की सुर्खी है- दो हजार रूपये के 97 दशमलव सात छह प्रतिशत नोट वापस आये।

अमर उजाला ने लापरवाही शीर्षक से लिखा है- अस्‍पतालों में ब्रेन डेड की अनदेखी के कारण अंगदान कम। दस लाख की आबादी पर केवल एक अंगदाता।

दैनिक भास्‍कर की यह खबर ध्‍यान आकर्षित करती है- हरे भरे इलाके में घर हो तो एंग्‍जाइटी और डिप्रेशन का जोखिम 71 प्रतिशत तक कम।

जनसत्‍ता के खेल पन्‍ने की सुर्खी है- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांच ट्वेंटी ट्वेंटी अंतर्राष्‍ट्रीय मैचों की श्रृंखला में तीन-शून्‍य की अजेय बढत बनाई।

देशबंधु ने मौसम विभाग के हवाले से लिखा है- इस महीने दिल्‍ली यूपी समेत कई राज्‍यों में पूरे महीने सताएगी गर्मी। मौसम विभाग ने शुक्रवार तक देश के दक्षिणी हिस्‍सों में भीषण गर्मी जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। अगले पांच दिन के दौरान महाराष्‍ट्र, रायलसीमा, गुजरात, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश तथा रविवार तक मध्‍य भारत में लू की स्थिति बने रहने की आशंका है। इस बीच, केरल में लू की चेतावनी और बढते तापमान के बीच शैक्षणिक संस्‍थान सोमवार तक बंद कर दिए गए हैं। लोगों से सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बाहर धूप में न जाने की सलाह दी गई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *