मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, तेलंगाना, ओडिशा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, करईकल और कर्नाटक में कहीं-कहीं भारी वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।
मौसम विभाग ने कहा है इसी अवधि में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह तथा दक्षिणी और उत्तरपश्चिम क्षेत्र सहित देश के अधिकांश भागों में भी गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवा चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय भागों में कहीं-कहीं अत्यधिक गर्मी और उमस बने रहने का अनुमान जताया है।
इस बीच दिल्ली में आज आंधी, तूफान के साथ वर्षा होने के आसार हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में बारिश नहीं हुई और सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 53 प्रतिशत दर्ज किया गया।
उधर, ओडिशा के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में आए तूफान के कारण राज्य के कई हिस्सों में कल से बारिश हो रही है। कल देर रात राजधानी भुवनेश्वर और कटक सहित आस-पास के इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा कि भुनवेश्वर में 76 दशमलव 8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई, जो कि इस वर्ष सबसे अधिक है।