insamachar

आज की ताजा खबर

newspaper Hindi – 22 August 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 22 अगस्त 2025

जी.एस.टी. की नई दरों की मंजूरी का समाचार अधिकतर अख़बारों ने मुखपृष्‍ठ पर दिया है। हिन्‍दुस्‍तान और दैनिक जागरण ने लिखा है- सस्‍ते सामान का रास्‍ता हुआ साफ। दैनिक ट्रिब्‍यून के अनुसार- चार की जगह अब पांच और 18 प्रतिशत के दो स्‍लैब। पंजाब केसरी की सुर्खी है- मंत्रियों के समूह ने दी मंजूरी, आम आदमी को बड़ी राहत। अमर उजाला लिखता है- नब्‍बे फीसदी वस्‍तुएं होंगी सस्‍ती।

राष्‍ट्रीय सहारा और वीर अर्जुन की सुर्खी है- अमरीकी टैरिफ के खिलाफ भारत के साथ चीन, कहा- पचास प्रतिशत शुल्‍क लगाने का पूरी तरह करते हैं विरोध।

देशबंधु और जनसत्‍ता की ख़बर है- असम सरकार का फैसला, सितम्‍बर के बाद 18 साल से ऊपर के लोगों का नहीं बनेगा आधार कार्ड।

दैनिक भास्‍कर के अनुसार- रोहिंग्‍या और बांग्‍लादेशियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले आठ लोग उत्‍तर प्रदेश से गिरफ्तार।

बिजनेस स्‍टैन्‍डर्ड की सुर्खी है- जोखिम में बढ़ोतरी, पिछले नौ महीनों में स्‍मॉलकैप फंड में रिटेल निवेश बढ़ा।

दैनिक जागरण के कारोबार पन्‍ने की ख़बर है- जून महीने में ई.एस.आई. योजना के अंतर्गत 19 लाख से अधिक नए खाते जोड़े गए।

अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्‍टन शुभांशु शुक्‍ला और प्रशांत बालाकृष्‍णन नायर की केन्‍द्रीय मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह से मुलाकात का समाचार राष्‍ट्रीय सहारा ने प्रथम पृष्‍ठ पर सचित्र प्रकाशित किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *