insamachar

आज की ताजा खबर

newspaper Hindi – 11 September 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 11 सितम्बर 2025

नेपाल का घटनाक्रम आज भी सभी अखबारों की पहली बड़ी खबर है। अमर उजाला की सुर्खी है- सड़कों पर सेना उतरने के बाद नेपाल में शान्ति, अंतरिम सरकार बनाने में जुटे आंदोलनकारी। हरिभूमि ने लिखा है- पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश सुशीला कार्की संभालेंगी नेपाल की कमान।

भारत और अमरीका के बीच रिश्‍ते फिर पटरी पर आने को भी अखबारों ने पहले पन्‍ने पर जगह दी है। जनसत्‍ता की सुर्खी है- फिर से दोस्‍ती को उत्‍सुक मोदी-ट्रंप। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अमरीका को बताया स्‍वाभाविक साझेदार, वहीं ट्रंप ने कहा- भारत से बातचीत जारी। दैनिक जागरण का कहना है- भारत-अमरीका में कारोबारी समझौता जल्‍द, पचास प्रतिशत टैरिफ कटौती पर फैसले की संभावना।

फेक न्‍यूज पर नियम होंगे कड़े। राजस्‍थान पत्रिका के अनुसार- संसद की संचार और सूचना प्रौद्योगिकी समिति ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर दुष्‍प्रचार और एआई से बनी फर्जी खबरों पर प्रतिबंध, जुर्माना और सजा की सिफारिश की।

दैनिक ट्रिब्‍यून ने खबर दी है- अब पूरे देश में शुरू होगी वोटर लिस्‍ट रिवीजन की कवायद। निर्वाचन आयोग ने एस.आई.आर. पर राज्‍यों के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। तारीख का ऐलान होगा जल्‍द।

बिहार में सात हजार छह सौ सोलह करोड़ रुपये की दो बड़ी इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर परियोजनाओं को केन्‍द्र सरकार की मंजूरी, दैनिक भास्‍कर में है। इनमें मोकामा से मुंगेर के बीच फोर लेन हाइवे और भागलपुर-दुमका-रामपुर हॉट रेलवे लाइन का दोहरीकरण शामिल।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *