दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति से जुडे भ्रष्टाचार के एक मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा
दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की तीन दिन की हिरासत की अवधि आज समाप्त हो गई थी।
केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति एस.वी.एन. भट्टी की अवकाश पीठ के समक्ष कहा कि जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने के दिल्ली उच्च न्यायालय के नवीनतम फैसले पर शीर्ष अदालत में एक नई याचिका दायर की जाएगी।