insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi 4 May 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 4 मई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

देश में चुनावी गतिविधियों के बीच स्‍टार प्रचारकों के बयानों और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नामांकन को अधिकतर अखबारों ने आज अपने मुख पृष्‍ठ पर स्‍थान दिया है। अमर उजाला का शीर्षक है- राहुल रायबरेली से मैदान में, 25 साल बाद अमेठी से गांधी परिवार का कोई प्रत्‍याशी नहीं। दैनिक भास्‍कर ने राहुल गांधी का बयान प्रकाशित किया है- मां ने भरोसे के साथ कर्मभूमि सौंपी। हरिभूमि ने अमेठी से भाजपा प्रत्‍याशी स्‍मृति ईरानी के हवाले से लिखा है- कांग्रेस ने मतदान से पहले हार मान ली।

वीर अर्जुन की खबर है- कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरूपम मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना में हुए शामिल।

देशबन्‍धु के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 14 मई को वाराणसी से दाखिल करेंगे अपना नामांकन।

जनसत्‍ता ने अनुमान लगाया है- केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में विचार संभव। शीर्ष अदालत में सात मई को दलीलें सुनी जा सकती हैं। झारखण्‍ड उच्‍च-न्‍यायालय ने हेमंत सोरेन की रिट याचिका खारिज की, फिलहाल जमानत नहीं।

राष्‍ट्रीय सहारा के बॉक्‍स में है। पंजाब केसरी की खबर है- गो फर्स्‍ट के 54 विमानों का रजिस्‍ट्रेशन कैंसिल। उडानें पिछले साल तीन मई सें बंद।

हिन्‍दुस्‍तान के कारोबार पन्‍ने की सुर्खी है- केन्‍द्र सरकार के भविष्‍य पोर्टल से पेंशनभोगियों को हर जानकारी मिलेगी और काम होंगे ऑनलाइन।

अमर उजाला के अनुसार – भारत के साथ रुपये में व्‍यापार करेगा नाइजीरिया, यूपीआई से होगा डिजिटल भुगतान।

दैनिक ट्रिब्‍यून और दैनिक जागरण ने अनुमान लगाया है- सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम 20 मई के बाद घोषित हो सकते हैं।

नवभारत टाइम्‍स ने खेल पन्‍ने पर लिखा है- भारतीय क्रिकेट टीम वनडे और ट्वेंटी-20 में शीर्ष पर जबकि टेस्‍ट क्रिकेट में दूसरे स्‍थान पर।

वहीं, राजस्‍थान पत्रिका की यह खबर ध्‍यान आकर्षित करती है- कुछ मिनट गुस्से से भी हार्ट अटैक और स्‍ट्रोक का खतरा।

अखबारों में खबरे भी हैं मालदीव भारत उच्‍चस्‍तरीय कोरग्रुप की चौथी बैठक कल नई दिल्‍ली में आयोजित की गई बैठक में दोनों पक्षों ने आपसी सहयोग के विभिन्‍न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *