insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 13 June 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 13 जून 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

खाडी देश कुवैत की इमारत में भीषण आग लगने की खबर सभी अखबारों के पहले पन्‍ने पर है। अमर उजाला लिखता है – कुवैत की इमारत में भीषण आग, चालीस से अधिक भारतीयों समेत 49 की मौत।

राजस्‍थान पत्रिका की खबर है – परदेस में हादसा, कुवैत की इमारत बनी लाक्षागृह, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने की समीक्षा बैठक। 26 जून को मिलेगा नया स्‍पीकर, तीन जुलाई को चलेगा पहला सत्र, नवभारत टाइम्‍स की खबर है।

नायडू ने आंध्र प्रदेश और मोहन माझी ने ओडिसा की संभाली कमान राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है। पंजाब केसरी की खबर है – आंध्र और ओडिसा में ताजपोशी।

आसमान से बरसी आग, पारा 44 डिग्री पार, 18 जून तक लू का येलो अलर्ट अमर उजाला की खबर है। दैनिक जागरण लिखता है – अभी और तपेंगे दिल्‍ली, हरियाणा, पंजाब। हरिभूमि की सुर्खी है – दक्षिण पश्चिम मॉनसून की आगे बढने की संभावना, कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश और गिरेंगे ओले।

देश में 50 हजार महिलाओं को तापमान बीमा का भुगतान, ज्‍यादा गर्मी से रोजगार प्रभावित होने पर मिले चार सौ से 16 सौ रूपये। राजस्‍थान, गुजरात और महाराष्‍ट्र में सौंपी गई राशि। राजस्‍थान पत्रिका की खबर है।

रक्‍तदान से हार्ट अटैक का खतरा 88 प्रतिशत तक घटता है, इम्‍युनिटी सुधरती है, कैंसर का जोखिम भी कम होता है, दैनिक भास्‍कर की खबर है। पत्र लिखता है – एक यूनिट ब्‍लड तीन लोगों की जान बचा सकता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *