insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi Newspaper 13 May 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 13 मई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान और प्रधानमंत्री का बयान आज के अखबारों की अहम सुर्खि‍यां है। जनसत्‍ता की हेडलाइन है- 96 सीट पर एक हजार सात सौ 17 उम्‍मीदवार मैदान में। अखबारों ने प्रधानमंत्री मोदी के पटना में रोड-शो को पहले पन्‍ने पर जगह दी है।

हिन्‍दुस्‍तान ने मोदी के सीएए, आरक्षण और आस्‍था पर पांच वादे तथा केजरीवाल की मुफ्त बिजली और दो करोड रोजगार सहित दस गारंटी को प्रमुखता दी है।

राजस्‍थान पत्रिका ने पडोस में हलचल शीर्षक से लिखा है- पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में जरूरी चीजों की किल्‍लत से बगावत पर उतरे लोग, पीओके में लहराया तिरंगा, भारत में विलय की मांग ने पकडा जोर।

नवभारत टाइम्‍स ने लिखा है- राष्‍ट्रपति जरदारी ने आज बुलाई इमरजेंसी मीटिंग।

राष्‍ट्रीय सहारा ने दिल्‍ली के अस्‍पतालों और एयरपोर्ट को उडाने की धमकी पर लिखा है- हवाई अड्डा और दिल्‍ली के सभी अस्‍पतालों में सुरक्षा कडी।

चार धाम यात्रा शुरू होने का समाचार अखबारों में सचित्र है। हरिभूमि लिखता है- गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ उत्‍तराखंड में चार धाम यात्रा की विध‍िवत शुरूआत हल्‍की बारिश, आर्मी बैंड और ढोल-नगाडों की मधुर धुन भगवान बदरी विशाल की स्‍तुति के साथ खुल गए कपाट।

दैन‍िक भास्‍कर ने यमुनोत्री में श्रद्धालुओं की भीड से हालात बिगडने का समाचार देते हुए लिखा है-सात घंटे यात्रा बंद, सडक पर 15 किलोमीटर जाम।

जनसत्‍ता ने मौसम विभाग का अनुमान दिया है- उत्‍तर भारत में आंधी-पानी का दौर, चार दिन बाद से चलेंगी गर्म हवाएं।

अमर उजाला के पहले पन्‍ने की खबर है- 29वीं बार माउंट एवरेस्‍ट फतह करने वाले पहले पर्वतारोही बने कामी रीता शेरपा।

हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम पर दैनिक ट्रिब्‍यून लिखता है – बेटियां आगे, पंचकूला टॉपर, नूंह फिसड्डी।

नवभारत टाइमस ने आई सी एम आर के हवाले से लिखा है – पैक्‍ड फूड के लेबल गलत हो सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *