insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi Newspaper 22 May 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 22 मई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

दिल्‍ली आबकारी नीति से जुडे मामले में पूर्व उप-मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने को अखबारों ने महत्‍व दिया है। नवभारत टाइम्‍स ने दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय का उल्‍लेख करते हुए लिखा है- सिसोदिया को बेल नहीं सबूतों को खतरा। लोकतांत्रिक सिद्धातों के साथ विश्‍वासघात का है मामला।

चुनाव से जुडी खबरें अखबारों के मुख पृष्‍ठ पर छाई हुई हैं। राष्‍ट्रीय सहारा ने वाराणसी में नारी शक्ति संवाद में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के बयान को शब्‍द दिए हैं, शक्ति को बनाएगें महाशक्ति।

बिहार के सारण में चुनावी हिंसा में एक की व्‍यक्ति की मौत पर दैनिक भास्‍कर की सुर्खी है – वोटिंग के दूसरे दिन हिंसा, दो दिन के लिए इंटरनेंट सेवा बंद, वोटिंग के दिन शुरू हुआ था विवाद।

भारतीय रिजर्व बैंक की मासिक रिपोर्ट के हवाले से दैनिक जागरण का कहना है – देश के घरेलू हालात मजबूत लेकिन वैश्विक अनिश्चय से बडी चिंता, ग्रामीण बाजार में गैर-खाद्य उत्‍पादों की मांग बढी। पहले तिमाही में विकास दर साढे सात प्रतिशत रहने की संभावना।

दैनिक भास्‍कर चांदी के स्‍वर्णिम दिन शीर्षक से लिखता है – एक दिन में चांदी साढे छह हजार बढकर 92 हजार 873 रूपये प्रति किलोग्राम हुई सोना भी 74 हजार रूपये के पार। दुनिया में बढे अनिश्‍चय से सोने की मांग में तेजी।

नवभारत टाइम्‍स की बडी खबर है – भारत के बाम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज – बीएसई ने रचा इतिहास, दुनिया का पांचवा सबसे बडा शेयर बाजार बना। बीएसई का पूंजीकरण 50 खरब डॉलर के मुकाम पर।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *