insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 23 June 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 23 जून 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

आज के लगभग सभी अखबारों ने नीट परीक्षाओं पर बडी कार्यवाही को सुर्खीयों में दिया है। अमर उजाला लिखता है – एनटीए महानिदेशक पर गाज, केंद्रीय एजेंसी को समग्र जांच की जिम्‍मेदारी सौंपी, एनटीए पुर्नगठन के लिए समिति बनी। जनसत्‍ता के शब्द हैं- प्रतियोगी परीक्षाओं के संचालन में सुधार की कवायद। दैनिक ट्रि‍ब्‍यून की बडी़ खबर है- परीक्षा धांधली पर होगी दस साल की कैद। अखबारों के पहले पन्‍ने पर आज होने वाली पीजी परीक्षा रद्द करने की खबर भी दी है।

जीएसटी परीषद के महत्‍वपूर्ण फैसलों पर लगभग सभी अखबारों की नजर है। प्‍लेटफॉर्म सहित कई रेल सेवाओं पर जीएसटी नहीं है लिखा है- देशबन्‍धु और नवभारत टाइम्‍स ने, लिखा है- रेल सेवाएं और छात्रावास जीएसटी से मुक्‍त। हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है आधार पंजीकरण जरूरी। हिन्‍दुस्‍तान ने वित्‍तमंत्री के इस बयान को अहमितयत दी है- राज्‍य तय करे पेट्रोलियम दरें।

भारत और बांग्‍लादेश के बीच विभिन्‍न समझौतों को भी अखबारों ने पहले पन्‍ने पर दिया है।

दिल्‍ली हवाई अड्डे इमिग्रेशन की फास्‍ट ट्रैक सुविधा दैनिक भास्‍कर की खबर है- पत्र ने पहली बार शीर्षक से लिखा है- अब इमिग्रेशन लाइन से मुक्ति।

हर‍िभूमि और दैनिक ट्रिब्‍यून ने लिखा है- प्‍याज की कीमतों पर सरकार की नज़र, बफर स्‍टॉक के लिए 71 हजार टंन प्‍याज खरीदा।

अमर उजाला ने मौसम का जिक्र करते हुए लिखा है- मॉनसून के 27-28 जून पहुंचने की उम्‍मीद, अभी तक बिना किसी बाधा के आगे बढ रहा है।

वार्षिक अमरनाथ यात्रा की प्रथम पूजा गुफा में संपंन्‍न होने की खबर देशबन्‍धु में है। सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जिक्र भी कई अखबारों में है।

राजस्‍थान पत्रिका का एक रोचक आलेख ध्‍यान खीचता है- पत्र ने लिखा है- 29 जून को क्रिकेट विश्‍वकप का विजेता सामने होगा, लेकिन जीते कोई भी खुशियां भारत के बीच बटेंगी, क्‍योंकि हर देश के खिलाडी का भारत से जुडाव है, क्‍योंकि हर टीम में कोई न कोई भारतीय मूल का खिलाडी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *