insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi Newspaper 25 April 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 25 अप्रैल 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का शोर कल शाम राजनेताओं की टिप्‍पणियों के साथ समाप्‍त हो गया। हिन्‍दुस्‍तान ने प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी के शब्‍दों को कुछ यूं प्रकाशित‍ किया है- विरासत कर पर नया सियासी बवंडर, पीएम मोदी का आरोप कांग्रेस मां-बाप से विरासत में मिलने वाली सम्‍पत्ति पर भी कर लगायेगी। दैनिक जागरण लिखता है- छत्‍तीसगढ में पी एम मोदी ने सैम पित्रोदा के विरासत टैक्‍स वाले बयान पर दी कडी प्रतिक्रिया।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिन्‍द्रा बैंक के खिलाफ की कडी कार्रवाई। ऑनलाइन खाते खोलने और क्रेडिट कार्ड पर लगाई रोक, नवभारत टाइम्‍स सहित कई अखबारों में है।

दस शहरों में तापमान 40 डिग्री पार, स्‍कूलों में अब बजेगी पानी की घंटी राजस्‍थान पत्रिका की खबर है। दैनिक भास्‍कर लिखता है- बढती गर्मी के कारण शिक्षा निदेशालय ने जारी की एडवाजरी। स्‍कूल टाइम में छात्रों के लिए तीन बार बजाई जाएगी पानी पीने के लिए घंटी। निजी स्‍कूलों में ई डब्‍ल्‍यू एस की सीटों पर तीस अप्रैल से आवेदन हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है।

जल संकट से सीखा सबक, ढाई सौ किसानों ने नहीं लगाई धान की फसल। छत्‍तीसगढ में धमतरी जिले के ग्राम परस्‍तराई में पिछले वर्ष जल संकट के बाद किसानों ने की सामूहिक पहल दैनिक जागरण में है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *