insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 25 July 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 25 जुलाई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

अमर उजाला ने बजट पर विपक्ष के प्रदर्शन को सुर्खी बनाया है। पत्र लिखता है- राज्‍यों से भेदभाव का आरोप, विपक्ष का प्रदर्शन। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है- संसद के दोनों सदनों में तीखी बहस, भेदभाव बना मुद्दा, विपक्ष का हंगामा। वहीं हिन्‍दुस्‍तान ने वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन के शब्‍दों को प्रकाशित किया है। पत्र लिखता है- वित्‍त मंत्री ने विपक्ष के आरोपों को बेतुका बताया। हरिभूमि ने वित्‍त मंत्री के शब्‍दों को प्रकाशित किया है- विपक्ष ऐसी राजनीति से बाज आएं।

सील ही रहेगा शम्‍भू बॉर्डर- राष्‍ट्रीय सहारा की खबर है। पत्र लिखता है-सुप्रीम कोर्ट ने किसानों से बातचीत के लिए कमेटी बनाने को कहा।

काठमांडू में उडान भरते ही क्रैश हुआ छोटा प्‍लेन, 18 की मौत- नवभारत टाइम्‍स सहित सभी अखबारों की सुर्खी है।

वहीं, जनसत्‍ता ने कूपवाडा में मुठभेड की खबर सचित्र प्रकाशित की है, सेना का जवान शहीद, एक आतंकी मारा गया।

दुश्‍मन की मिसाइल को आसमान में धवस्‍त कर देगी भारत की एडी-वन, रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता की दिशा में भारत ने बढाया एक और कदम- दैनिक जागरण की खबर है।

वहीं, दैनिक भास्‍कर ने पेरिस ओलिम्पिक की खबर को भी अहमियत दी है। ओलिम्पिक के सबसे बडे खेल एथलेटिक्‍स की प्रतिद्वंद्विता जमैका के उसैन बोल्‍ट के सौ मीटर के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड पर होंगी नोआह लॉयल्‍स और जैकब्‍स की नजरें।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *