insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 25 June 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 25 जून 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

18वीं लोकसभा के पहले सत्र से जुडी खबरों को सभी समाचार पत्रों ने अपनी सुर्खी बनाया है। जनसत्‍ता लिखता है-शासन में सहमति जरूरी, सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं प्रधानमंत्री मोदी। वीर अर्जुन के शब्‍द हैं- प्रधानमंत्री ने कहा देश जिम्‍मेदार विपक्ष चाहता है। देशबन्‍धु की सुर्खी है- प्रधानमंत्री मोदी तीसरे कार्यकाल में तीन गुना काम करेंगे। हरिभूमि लिखता है- यह संसदीय लोकतंत्र में गौरव का दिन है, स्‍वतंत्रता के बाद पहली बार नई संसद में ली जा रही शपथ।

हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है- सत्ता पक्ष में इमरजेंसी पर घेरा, विपक्षी सांसद संविधान की प्रति लेकर पहुंचे। नीट यूजी मामलें से जुडी खबरों को भी सभी अखबारों ने विस्‍तार से‍ दिया है। राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है यूपीएससी परीक्षाओं की निगरानी ए.आई. से भी।

पत्र लिखता है नीट और नेट परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं से जुडे विवादों के बीच यूपीएससी ने अपनी विभिन्‍न परीक्षाओं में धोखाधडी और छद्म उम्‍मीदवारों को रोकने के लिए चेहरे की पहचान एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता-ए.आई. आधारित सीसीटीवी निगरानी प्रणाली का इस्‍तेमाल करने का निर्णय किया है।

देशबन्‍धु ने बदलते मौसम को सुर्खी दी है- दिल्‍ली समेत कई राज्‍यों में बदला मौसम का मिजाज। दिल्‍ली एनसीआर से लेकर यूपी, राजस्‍थान, बिहार सहित कई राज्‍यों में भीषण गर्मी से राहत मिली।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *