insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 29 May 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 29 मई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

भीषण गर्मी अखबारों की बडी खबर है। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है – सूर्य के कोप से शहर ज्‍यादा बेचैन, रातें साठ प्रतिशत तक ज्‍यादा गर्म, स्‍वास्‍थ्‍य के लिए ठीक नहीं। अमर उजाला का कहना है प्रचंड गर्मी से उबल रहा उत्‍तर भारत, दिल्‍ली में तापमान 50 डिग्री के करीब। दैनिक भास्‍कर लिखता है – कंक्रीट कवर बढने से शहरों में असल से 9 डिग्री ज्‍यादा महसूस होने वाली गरमी। राष्‍ट्रीय सहारा सचेत करता है और बढेगी मौसम की गरमा-गरमी, देश में जगह-जगह टूट रहा गरमी का रिकॉर्ड।

जनसत्‍ता की अहम खबर है – लोकसभा चुनाव के छठे चरण में महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले ज्‍यादा वोट डाले, निर्वाचन आयोग ने जारी किए ताजा आंकडे। पत्र लिखता है – लगातार दूसरी बार महिला मतदाताओं की संख्‍या पुरूष मतदाताओं से तीन प्रतिशत ज्‍यादा रही। चुनाव प्रचार से जुडी खबरें और नेताओं के शब्‍द बाण अखबारों के मुख पृष्‍ठ पर हैं।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल की अंतरिम जमानत एक सप्‍ताह बढाने के मामले पर हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है – केजरीवाल की अर्जी पर तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, पीठ ने कहा मुख्‍य न्‍यायाधीश ही इस संबंध में फैसला करेंगे।

दैनिक जागरण का शीर्षक है – वित्‍त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में सात दशमलव चार प्रतिशत रहेगी विकास दर, एस बी आई के अनुसार आठ प्रतिशत के स्‍तर को छू सकती है वर्ष 23-24 की आर्थिक विकास दर। बेहतर मानसून से ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था को मिलेगी मजबूती।

हिन्‍दुस्‍तान की खबर है – आयुष ईलाज के लिए बीमा दायरा बढेगा, कैशलेस सुविधा मिलेगी, आयुष पद्धति को प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना में शामिल करने का काम अंतिम चरण में। इलाज के मानक दिशा-निर्देश बनाए जा रहे हैं।

नवभारत टाइम्‍स ने आयकर विभाग के हवाले से लिखा है – पैन और आधार को लिंक करें नहीं तो कटेगा डबल टी डी एस। इकतीस मई से पहले जोडने की दी है सलाह। इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *