insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi Newspaper 8 May 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 8 मई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल हुए मतदान को सभी अखबारों ने सचित्र दिया है। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है – प्रचंड तपिश के बीच जोश, 64 प्रतिशत से अधिक वोटिंग। हिन्‍दुस्‍तान की पहली खबर है – असम और बंगाल में बरसे वोट। पंजाब केसरी ने लिखा है – आधे भारत में हुई वोटिंग अब 260 सीटों पर मतदान बाकी।

भ्रामक विज्ञापन के लिए सेलिब्रिटी और इन्‍फ्लुएंसर भी जिम्‍मेदार, राष्‍ट्रीय सहारा में है। पत्र ने आगे लिखा है कि सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने निर्देश दिया है कि प्रख्‍यात और सार्वजनिक हस्तियों को किसी विज्ञापन का समर्थन करने के दौरान जिम्‍मेदार व्‍यवहार निभाना चाहिए। साइबर वित्‍तीय धोखाधडी में इस्‍तेमाल डेढ लाख से अधिक मोबाइल ब्‍लॉक किए जाने को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से देते हुए लिखा है कि टेलीकॉम विभाग वित्‍तीय धोखाधडी से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेता है।

हिन्‍दुस्‍तान ने उत्‍तराखंड में कुमाऊं के बाद गढवाल मंडल में भी वायु सेना के हेलीकॉप्‍टरों द्वारा जंगल की आग बुझाने के चित्र को देते हुए लिखा है – 12 सौ हेक्‍टेयर जंगल खाक, अभी भी इस आग पर काबू पाना चुनौती।

दैनिक भास्‍कर की खास खबर है – ओडिशा की पुरी में रथ यात्रा के लिए अक्षय तृतीया से बनने शुरू होंगे तीनों रथ।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *