insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 9 July 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 9 जुलाई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की ऑस्ट्रिया यात्रा को आज के सभी समाचार पत्रों ने अपनी सुर्खी बनाया है। ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के साथ प्रधानमंत्री मोदी की शिखर वार्ता को जनसत्‍ता ने सुर्खी बनाते हुए लिखा है-ये युद्ध का समय नहीं, आतंकवाद अस्‍वीकार है। वीर अर्जुन के शब्‍द हैं भारत ऑस्ट्रिया आपसी सहयोग को और मजबूत करेंगे।

सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा म‍ुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं को पति से गुजारा भत्‍ता मांगने के अधिकार के पक्ष में फैसले को ज्‍यादातर अखबारों ने अपनी सुर्खी बनाया है। अमर उजाला लिखता है मुस्लिम महिला सीआरपीसी की धारा 125 के तहत अपने पति से गुजारा भत्‍ता पाने की हकदार है।

नवभारत टाइम्‍स की खबर है अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान एम्‍स अब हार्ट और न्‍यरो की ओपीडी के लिए नया सुपर स्‍पेशिएलिटी ब्‍लॉक बनाएगा। यहां पर कार्डियोलॉजी, कार्डिएक सर्जरी, न्‍यूरोलॉजी और न्‍यूरोसर्जरी की ओपीडी होगी। मरीजों का एडमिशन कार्डिएक न्‍यूरो सेंटर में होगा। नए ब्‍लॉक में सिर्फ ओपीडी होगी और पुराने ब्‍लॉक में सिर्फ ए‍डमिशन और सर्जरी होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *