आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम के महापौर का चुनाव स्थगित किये जाने के खिलाफ शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार विरोध प्रदर्शन के दौरान महापौर पद के उम्मीदवार महेश खीची के साथ विधायक राखी बिरला और अजय दत्त सहित एक दर्जन से अधिक आप विधायकों और स्वयंसेवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने चुनाव में आप उम्मीदवार की जीत के डर से उपराज्यपाल वी के सक्सेना के साथ मिलकर महापौर चुनाव को ‘रद्द’ करने की ‘साजिश’ रची। आप ने आरोप लगाया कि भाजपा दलित समुदाय के एक व्यक्ति को दिल्ली का महापौर बनने से रोकना चाहती है।
Tagged:Aam Aadmi PartyBJPDelhi Mayor ElectionElectionsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)